Ads 468x60px

Labels

Thursday, December 31, 2020

0515

बहुत खामियां हैं मुझ में मालूम है मुझे,,,
मगर एक शख्स है खास जो मुझे अनमोल कहता है..!!!

Tuesday, December 29, 2020

0514

बड़ी लम्बी होती हैं तन्हाई की रातें....  

जब कोई नहीं होता तुझे बस मान लेता हूँ ....

0513

मंजूर नहीं था तेरी शर्तों पर सुल्तान बनना,
इसलिए अपनी मर्जी से फ़कीर बन गया!!

Friday, December 25, 2020

0512

एक मुद्दत हुई उसे देखे....
एक मुद्दत से कुछ नहीं देखा...
#MahiTera

Wednesday, December 23, 2020

0511

मै जो सर्द हाथों से छुता था तेरे गालो को..
याद आयेगी तुजे दिसम्बर मे शरारत मेरी..
#MahiTera

0510

एक बूँद इश्क़ की डाल के........
सारे समुन्दर रंग दिए तुमने मेरे..!!!
#Mahitera #Heer

Saturday, December 12, 2020

0509

हवस को इश्क़ में शामिल नहीं किया हमने,  
वो जब भी जिस्म बना हम लिबाज हो गए थे..

Wednesday, December 9, 2020

0508

तू बन जा गली बनारस की  
मैं शाम तलक भटकू तुझमें..

Thursday, December 3, 2020

0507

न  जाने कितनी कहानियां ख़त्म हुई..
दिसम्बर में.. 
तुम सिर्फ दिनों का हिसाब करते हो..

Sunday, November 8, 2020

0506

मैं तुझे मिसरे दर मिसरे लिखता जाता हूं...!!
और तू है कि मुकम्मल ही नहीं होती...!!!!

Friday, August 28, 2020

0505

हुस्न.... ताज का हो.... या मुमताज़ का 
कुछ इमारतें.... क़भी.... खंडहर नहीं होतीं...

Friday, August 21, 2020

0504

उम्मीदों की पनघट पर, हम दिया जलाये बैठें हैं..
तुम वादा करके भूल गए,  हम आस लगाए बैठे हैं..

Thursday, August 6, 2020

0503

पता नही लबो से लब कैसे लगा लेते है लोग..
तुमसे नज़रे भी मिला लू तो मुझे होश नही रहता..

Tuesday, August 4, 2020

0502

जो मोह होता 
तो बाँधते तुम्हें..

प्रेम है 
सो बंध गयें 
तुम्हारे मन से...

Thursday, July 30, 2020

0501

मन के धागे में एक गाँठ लगा दी,,
तेरे बाद किसी को पिरोया नही मैंने

Tuesday, July 28, 2020

0500

उम्र नहीं थी इश्क़ करने की,
बस एक चेहरा देखा और गुनाह कर बैठा..

Monday, July 6, 2020

0499

उनके शहर से गुजर रहे है,
क्या बताएं, क्या गुजर रही है..

Thursday, July 2, 2020

0498

उसके काँधे पर रखा हैं, सुकून मेरा ..
उसके सीने पे रखी हैं, नींदें मेरी !!

Wednesday, July 1, 2020

0497

कौन कहता है के तन्हाईयाँ अच्छी नहीं होती...
बड़ा हसीन मौका देती है ये ख़ुद से मिलने का.

Friday, May 29, 2020

0496

बादलों का गुनाह नही,की वो बरस गए,,
दिल हल्का करने का हक़ सभी को हैं ...

Thursday, May 28, 2020

0495

अगर वो पूछ ले मुझसे, की किस बात क ग़म है..
तो फिर किस बात का ग़म है अगर वो पूछ ले मुझसे..

Wednesday, May 27, 2020

0494

●●●
तू बेखौफ होके बढ़ा 
ताल्लुकात 
मुझसे...
~
मैं 
मोहब्बत में 
लिबास नहीं उतारता..!!
●●●

Sunday, May 24, 2020

0493

जंगली जड़ी_बूटी सी हूँ मैं,..दोस्तो,,
किसी को ज़हर तो किसी को दवा सी लगती हुँ मैं😜😎

0492

उठी ही नही निगाहे अब किसी कि तरफ,,
एक तेरा इश्क़ मुझे इतना पाबन्द कर गया😍😘

Saturday, May 23, 2020

0491

मांगा रब  से तुम्हे , इशारा  तुम्ही को था..!!
नाम नहीं लिया मैंने मग़र,  पुकारा तुम्हीं को था..

Wednesday, May 13, 2020

0490

आज जब हाथों की लकीरों को परखा,,
तब मालूम हुआ,तुम तो कभी थे ही नही इन लकीरो में.!!

Saturday, May 9, 2020

0489

बहुत खामियां हैं मुझ में मालूम है मुझे,,,
मगर एक शख्स है खास जो मुझे अनमोल कहता है..!!!

0488

मैं तो ढूंढ़ रही हरा रँग सावन का,,
वो रँग प्यारा है मेरे मनभावन का । ।

0487

हो इश्क़ का रंग सफेद पिया,,
ना छल, ना कपट, ना भेद पिया..!

0486

एक तेरा खयाल आया और हम गुलाबी हो गए,,
अब और किसी रँग की मुझे दरकार कहा😍😍

0485

सबकी मर्जी से ढल जाऊ हर बार,ये ज़रूरी नही,,
मेरा भी अपना वज़ूद हैं,, मैं कोई आईना नही..!!!

0484

ऐब भी बहुत है मुझमे और खूबियां भी बहुत,,
ढूंढने वाले तू सोच,,तुझे क्या चाहिये मुझमे🤔🤔

0483

तुम्हारे मिलने के बाद नाराज़ है दिल मुझसे,
क्योंकि मैं उससे अब और कुछ माँगती ही नहीं💞

0482

अगर जगह देनी है तो अपनी रूह में दे,,
वरना दिलो में तो बहुतो के बसते हैं हम

0481

शिकायत है तुमसे,,
शिकायत न कर पाने की.!!

0480

जब किसी से कोई गिला रखना
अपने सामने आइना रखना..👌

0479

तेरे हिस्से की सारी बातें बचा रखी हैं मैंने,,
जब शहर खुलेंगे तो खुल के बात करेंगे हम😍🙋

0478

चेहरा तो मिल जाएगा मुझ से भी ख़ूबसूरत,,
पर बात जब दिल की आएगी,हार जाओगे तुम😍😍

0477

कुछ न होते हुए भी वो सब कुछ है,,
मेरा ओर उसका रिश्ता रुहानी हैं..!!